घर की मुर्गियाँ 9
समीर सीधा घर पहुँच गया। पापा मम्मी आ चुके थे। नेहा- “अरे… भइया आओ देखो, मेरी होने वाली भाभी कैसी है?” नेहा के हाथ में एक फोटो था। समीर- “मम्मी मुझसे तो पूछ लेती पहले?” अंजली- क्यों बेटा, क्या कोई और लड़की पसंद कर रखी है तूने? तभी समीर को संजना की बहन दिव्या का चेहरा याद आ गया। समीर बोला- “मम्मी पहले नेहा के लिए लड़का ढूँढ़ लो, उसके बाद मेरी सोचना…” नेहा- “भइया मुझे नहीं करनी शादी वादी…” और दोनों भाई बहन में नोक झोंक चलती रही। पापा फोटो समीर को दिखाते बोले- “समीर बेटा, पहले इस फोटो को तो देख ले। उसके बाद लड़ना तुम दोनों…” समीर …