घर की मुर्गियाँ 15
नेहा ने एक नजर अपने पापा पर डाली। इस वक्त अजय टीवी देख रहे थे। मगर अजय ने नेहा की तरफ नजर तक नहीं उठाई, कहीं नेहा चेहरा ना पढ़ ले। नेहा टीना से मिलने चली गई। इधर अपने रूम में समीर टीना के लिए ही सोच रहा था, और समीर ने टीना को काल किया। समीर- हाय टीना, क्या हो गया तुम्हें? टीना- सारी समीर, आज मैं तुम्हारे घर नहीं रुक पाई। मेरे पैर फिसल हो गया था। पैर में मोच आ गई आयोडेक्स लगा ली है। अब आराम है। समीर- कोई बात नहीं टीना। तुम कल मेरे घर जरूर रुकना। तब तुम्हें अपना केला खिलाऊँगा, और हाँ कल …