घर की मुर्गियाँ 13
संजना- ओह्ह… क्या तुमने अपने लिए लड़की ढूँढ ली? समीर- नहीं मेम, अभी नहीं। संजना- अच्छा तुम जाओ। कभी नेहा को अपने साथ ले आना। समीर-जी मेम। समीर के जाने के बाद, संजना के दिल में एक खयाल आता है। समीर कितना खूबसूरत है और इंटेलिजेंट भी बहत है। क्या दिव्या के लिए सही रहेगा? यहीं एक मकान दे देंगे, और संजना ने दिव्या को फोन मिलाया। संजना- हाय दिव्या कैसी है तू? दिव्या- दीदी मजे में हूँ। संजना- “और कब तक रहेगी वहां?” दिव्या- “दीदी, सनडे में आ जाऊँगी…” संजना- दिव्या एक बात बता, समीर तुझे कैसा लगता है? दिव्या- क्या हुआ दीदी? संजना- बोल तो कैसा लगता है? …