घर की मुर्गियाँ 10
टीना- “चलते हैं। इतने में तेरे पापा भी आ जायेंगे..” और दोनों दुकान से निकलने लगे। तभी रोहित, जो अजय की दुकान पर काम करता था, कोल्ड ड्रिंक ले आया और कहा- “अरे… मेडम आप कहां चल दी? पहले कोल्ड ड्रिंक पी लीजिए..” रोहित ने बड़े ही नरम दिली से आग्रह किया। टीना ने रोहित पर ऊपर से नीचे तक नजर डाली। रोहित किसी हीरो से कम नहीं लगता था। गठीला 6 फूट सेभी लंबा। टीना रोहित को देखती रह गई। रोहित ने आवाज लगाई- “लीजिए मेडम कोल्ड ड्रिंक…” टीना- “ओहह… लाओ क्या नाम है तुम्हारा?” रोहित- जी रोहित। टीना- “बड़ा प्यारा नाम है…” और टीना ने रोहित की तरफ …