घर की मुर्गियाँ 17
सुबह 6:00 बजे सब संजना के साथ जयपुर के लिए निकल गये। टीना और किरण भी साथ जा रही थी। अजय संजना से- “आपकी परिवार में कौन-कौन है?” संजना- “मेरे पापा राजेश, मेरी मम्मी सुमित्रा देवी, और अंकल की परिवार भी साथ रहती है। अंकल सुरेश, आँटी बबिता, और उनके दोनों बच्चे। बेटा राहुल, लड़की काजल। यही छोटा सा परिवार है हमारा..” और यूँ ही बातें करते हुए सब लोग जयपुर पहुँच गये। घर पर अजय और समीर का फूलों से स्वागत किया गया। अजय बहुत खुश हुआ। बड़ा आलीशान मकान था संजना का। अजय तो खुशी से फूला नहीं समा रहा था। क्या किश्मत पाई है समीर ने जो …